14-07-2020 08:28:57 .
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में NSUI ने प्रदेश प्रवक्ताओं की नई टीम की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार एनएसयूआई में यह नियुक्ति की गई है यह मीडिया टीम काफी सुर्खियों में भी है नए मीडिया टीम में कुछ पुराने तो कुछ चेहरों को जगह मिली है। नवनियुक्त प्रदेश प्रवक्तामें बस्तर के तेज तर्रार छात्र नेता उस्मान रज़ा को फिर से मौका दिया गया है आपको बता दे इससे पहले भी उस्मान रज़ा NSUI के प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर छात्रों की आवाज मजबूत करते हुवे आये है। प्रदेश कार्यकारिणी की नई नियुक्तियों में तुषार गुहा को अध्यक्ष संचार विभाग व उस्मान रजा, मोहम्मद जीशान, आयुष पांडे, सौरभ सोनकर, आकाश यादव को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है।