11-07-2020 16:35:23 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने गांजा तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर एक बाइक पर 20 किलो से अधिक गांजा ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़े गए है। इनमें से एक की पहचान संतोष परिहार और दूसरे की सनत लाल लिलहरे के तौर पर हुई है। कोतवाली टीआई ऐमन साहू ने बताया कि अपराधियों व तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा की ओर से कुछ लोग गांजे की खेप लेकर जगदलपुर की ओर आ रहे है इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम को सक्रीय करते हुवे उड़ीसा की ओर से आने वाले सभी लोगो पर नजर रखना शुरू किया इसी बीच आमागुड़ा सुलभ शौचालय के पास मुखबिर के बताए हुलिए व गाड़ी के आधार पर दो संदिग्ध लोगों की तलाशी ली इस दौरान इनके पास से 21.240 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ आरोपियों ने अपना नाम संतोष परिहार पिता नेतलाल परिहार निवासी गोदिया महाराष्ट्र व सनत लाल लिलहरे पिता माखन लाल लिलहरे पिण्डकेपार खैरलाजी जिला बालाघाट मध्यप्रदेश बताया। मामले में दोनों के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है।