09-07-2020 18:51:44 .
जगदलपुर। महारानी अस्पताल में गुरुवार को जन्मजात टेढ़े-मेढ़े हाथ पैर वाले बच्चों का नि:शुल्क परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया। बताया जा रहा है कि शकील रिजवी व कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं और रेडक्रॉस से जुड़े हुवे लोगो ने जन्मजात विकृति हाथ पाव वाले बच्चों की जानकारी रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कलेक्टर रजत बंसल को उपलब्ध करवाई थी जिसके बाद कलेक्टर ने इन बच्चो के तत्काल इलाज की व्यवस्था रेडक्रॉस के माध्यम से महारानी अस्पताल में शुरू करवाई। रेडक्रॉस से जुड़े और बस्तर में ईलाज वाले बाबा के नाम से प्रशिद्ध अलेक्स जेंडर चेरियन ने बताया कि महारानी अस्पताल में गुरुवार को बस्तर के अलग अलग गांव से आये हुवे पांच बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ सभी बच्चे जन्म से ही विकलांग है इन सभी की जांच महारानी अस्पताल के हड्डीरोग विषेशज्ञ डा. संजय प्रसाद से करवाई गई है जरूरत पडने पर इनके ऑपरेशन की व्यवस्था यहाँ अथवा बाहर रेडक्रॉस के माध्यम से करवाई जायगी कलेक्टर महोदय ने इन बच्चो की हर संभव मदद की बात कही है।