08-07-2020 17:07:42 .
जगदलपुर। कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देशी शराब के साथ एक विक्रेता को गिरफ्तार किया है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए ईश्वर कश्यप को 5 लीटर से अधिक देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी ऐमन साहू ने बताया कि शहर में अवैध शराब की बिकी करने वाले के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जमाल मिल के पास एक व्यक्ति देशी महुआ शराब अवैध रूप से बिकी कर रहा है इस सूचना पर कोतवाली पुलिस की टीम ने कार्यवाही करते हुऐ ईश्वर कश्यप पिता गनपत कश्यप को गिरफ्तार किया है आरोपी के पास से एक बड़े थैले के अंदर प्लास्टिक जरकिन में रखा 5 लीटर शराब व 9 प्लास्टिक बोतलों में भरकर रखा देशी महुआ शराब बरामद किया है साथ ही आरोपी पर आबाकरी एक्ट कायम कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।