जगदलपुर | देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए जगदलपुर शहर ने दौड़ लगाई। एकता के लिए आयोजित दौड़ में आदिम जाति कल्याण एवं स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, कमिश्नर दिलीप वासनीकर, कलेक्टर धनंजय देवांगन, अपर कलेक्टर हीरालाल नायक सहित हजारों की संख्या में शामिल स्कूली विद्यार्थियो नें इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम से इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम से कचहरी चौक, गुरु गोविंद सिंह चौक, अग्रसेन चौक, संजय मार्केट, गुरु नानक चौक, गोलबाजार से होते हुए स्टेट बैंक चौक, चांदनी चौक, कमिश्नर कार्यालय, कलेक्टोरेट होते हुए वापस इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम तक दौड़ लगाई। मंत्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्ल्भ भाई पटेल द्वारा आजादी के दौरान 563 रियासतों को एक करने के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि आज का भारत उनकी कठिन परिश्रम और दूरदर्शिता का परिणाम है। इस अवसर पर राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने योगदान के लिए संकल्प भी लिया गया। कमिश्नर वासनीकर एवं कलेक्टर देवांगन ने राष्ट्रीय एकता के लिए आयोजित इस दौड़ के माध्यम से देश को एकजुट बनाए बनाए रखने की भावना को बल मिलने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पूण्यतिथि पर स्मरण किया गया। इस अवसर पर युवा आयोग के सदस्य संग्राम सिंह राणा, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य तौकीर रजा, पद्मश्री धर्मपाल सैनी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, नागरिकगण एवं विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।