27-06-2020 16:36:49 .
जगदलपुर। भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल व पार्टी से जुड़े नेता व कार्यकर्ताओ ने आज धरना दिया है। यह धरना कोरोना संकट के बीच बीजेपी नेताओं ने अपने-अपने घरों पर धरना दिया. बीजेपी का आरोप है कि सत्ता में आने के पहले कांग्रेस ने राज्य में बहुत से वादे किए थे परंतु यह वादा अबतक पूरा नही हुआ बल्कि अब वह इन वादों से मुकर रहे है जिसको लेकर शनिवार को यह धरना प्रदर्शन किया बीजेपी ने अपने आरोप में यह भी कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने संपत्तिकर में न्यूनतम 50% अर्थात कम से कम संपत्ति कर आधा करेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तिकर पूर्णतः माफ़ करेगी वादे से पलट सरकार ने संपत्तिकर आधा तो नहीं किया बल्कि 720 रुपया अतिरिक्त जोड़कर सभी घरों को डिमांड नोट भेज रही है साथ ही विधवा निराश्रित वृद्धा पेंशन को हज़ार रुपया/डेढ़ हज़ार रुपया करने एवं बेरोज़गार युवकों को पच्चीस सौ रुपया बेरोज़गारी भत्ता देने जैसा वादा भी भूपेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था जिसपर राज्य सरकार ने आजतक अमल नही किया है ।
इस धरना प्रदर्शन को लेकर निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी को लेकर बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन के साथ अपने-अपने घरों में धरना दिया है। कांग्रेस ने चुनाव के वक्त गंगा जल हाथों में लेकर कसम खायी थी घोषणा पत्र के वादे को पूरा करेंगे पर
अब वह अपने वादों से मुकर रहे है बस्तर समेत प्रदेश की जनता को जागरूक करने यह आंदोलन किसी न किसी रूप में जारी रहेगा ।
आज के धरना प्रदर्शन में मुख्यरूप से प्रदेश महामंत्री सुभाऊ कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, प्रदेश मंत्री किरण देव, जिलाध्यक्ष बैदूराम कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, श्रीनिवासराव मद्दी, कमलचंद भंजदेव, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप समेत तमाम कार्यकर्ता शामिल हुवे।