23-06-2020 23:28:16 .
जगदलपुर। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के द्वारा जारी घोषणा पत्र एवं वादों की अनदेखी से आक्रोशित भाजपा ने आंदोलन करने का मन बना लिया है। जगदलपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि झूठ बोलकर सरकार में आयी कांग्रेस, सत्तासीन होकर अपने वादों की अनदेखी कर रही है।विधानसभा चुनाव-2018 में जन घोषणा पत्र तथा नगरीय निकाय चुनाव-2019 में जो लोक-लुभावन वादे किए गए, वह अब कागज़ी साबित हो रहे हैं। सभी वर्ग के लोग चाहे APL हो या BPL वैश्विक महामारी में आर्थिक संकट से गुज़र रहे हैं। कोरोना महामारी से जूझ रही जनता से कर वसूली करना उचित नहीं है। कांग्रेस सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि वह नगरीय क्षेत्रों में संपत्तिकर में न्यूनतम 50% अर्थात कम से कम संपत्ति कर आधा करेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्तिकर पूर्णतः माफ़ करेगी। वादे से पलट सरकार ने संपत्तिकर आधा तो नहीं किया बल्कि 720 रुपया अतिरिक्त जोड़कर सभी घरों को डिमांड नोट भेज रही है, यह सरकार की दमनात्मक कार्रवाई है।
नेताप्रतिपक्ष का आरोप है कि महापौर इस पूरे मामले में उदासीनता बरत रही हैं, भारतीय जनता पार्टी पार्षद दल ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा और कलेक्टर के माध्यम से प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को भी ज्ञापन सौंपा परंतु महापौर ने उस ज्ञापन को आगे बढ़ाना भी उचित नहीं समझा। भाजपा पार्षद दल ने चेतावनी दी थी कि वादा खिलाफी करने पर आंदोलन भी किया जावेगा।
इसी तारतम्य में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने कहा है कि संपत्तिकर आधा करने, विधवा निराश्रित वृद्धा पेंशन को हज़ार रुपया/डेढ़ हज़ार रुपया करने एवं बेरोज़गार युवकों को पच्चीस सौ रुपया बेरोज़गारी भत्ता देने, जैसा कि भूपेश सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की पार्षद दल जगदलपुर निगम क्षेत्र में दिनांक 27 जून शनिवार को दोपहर 02 बजे से 03 बजे तक अपने-अपने घरों के सामने पार्टी के सभी वरिष्ठ जनो एवं कार्यकर्ताओं के साथ कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुवे सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेगी।
इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व महापौर किरण देव के अगुवाई में पार्षद दल व नगर मंडल की बैठक भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रखी गई थी। जहाँ सोशलडिसटेंसिंग व कोरोना संबंधी नियमों का पालन करते हुए सांकेतिक धरना कर जनता के बीच जाना तय किया गया। बैठक में प्रदेश मंत्री किरण देव ने कहा कि कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध सभी पार्षदों को एक साथ होकर विपक्ष की महति भूमिका अदा करनी चाहिए।
इस दौरान बैठक में वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे, रामाश्रय सिंह, मंडलाध्यक्ष राजेंद्र बाजपेयी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश गुप्ता, पार्षदगण नरसिंह राव, निर्मल पाणिग्रही, आलोक अवस्थी, दिगंबर राव, भारती श्रीवास्तव, राजपाल कसेर, त्रिवेणी रनधारी, धनसिंह नायक, ममता पोटाई, महेंद्र पटेल, संभु नाग, राणा घोष, अशोक यादव, मोतीराम तथा अन्य उपस्थित रहे।