@गजानंद ठाकुर दंतेवाड़ा। अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक बार फिर से शिक्षाकर्मियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतर आये तो वही दूसरी तरफ स्कूली बच्चें भी शिक्षकों के हड़ताल में चले जाने से दिनभर मैदान में खेलते कूदते दिखे। इससे जिलेभर के नब्बे फीसदी स्कूलों में तालाबंदी की स्थिति बनी रही।गुरुजियों के हड़ताल से सोमवार को जिले भर के स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो सकी। शिक्षाकर्मियों ने प्रदर्शन करते ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षार्मियों ने कहा है कि यदि शासन उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है, तो पूरे स्कूलों में तालाबंदी करते प्रदेश व जिला स्तर पर 20 नवंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर उग्र आन्दोलन छेड़ा जाएगा। इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।शिक्षाकर्मी के जिला संयोजक उदय शुक्ला के मुताबिक छग शिक्षक पंचायत नगरी निकाय मोर्चा जिला ईकाई के तत्वाधान में दंतेवाड़ा समेत कुआकोंडा, कटेकल्याण, गीदम ब्लाक मुख्यालय में प्रांतीय आव्हान पर प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में वर्ग-1, 2 व 3 के लगभग 22 सौ शिक्षाकर्मियों ने हिस्सा लिया। मांग संबंधित ज्ञापन सीएम, स्कूल शिक्षा मंत्री, अपर सचिव, पंचायत सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग संचालक के नाम तहसलीदार को सौंपा गया। शिक्षाकर्मियों की 9 सूत्रीय मांग शिक्षक पंचायत, नगरीय निकाय संवर्ग के 9 सूत्रीय मांगों में समान कार्य, समान वेतन, संविलियन, क्रमोन्नत वेतनमान, पदोन्नति प्रशिक्षित शिक्षकों का नियमितीकरण, केबिनेट के निर्णयों का पालन, अनुकंपा नियुक्ति, जीपीएस कटौती, डीएड व टीईटी के अनिवार्यता को अनुकंपा नियुक्ति में शिथिलीकरण आदि शामिल है।