22-06-2020 20:49:15 .
जगदलपुर । मोबाइल फोन की गुम होने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए बस्तर पुलिस ने अब पुख्ता कदम उठा लिए हैं। बस्तर पुलिस ने साईबर सेल की मदद से ऐसी व्यवस्था तैयार कर दी है कि शहर के विभिन्न थानों में पिछले 06 माह से मोबाईल गुमने की शिकायत थानों एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाईल धारकों के द्वारा निरंतर की जा रही थी। जिस सबंध में पुलिस द्वारा विशेष रूचि लेकर सायबर सेल के माध्यम से गुम मोबाईल में से 49 नग मोबाईल जिसकी कीमत लगभग 05 लाख रूपये अनुमानित है। जिसे थाना कोतवाली व बोधघाट के पुलिस स्टॉफ के द्वारा बरामद किया गया। संपूर्ण 49 नग बरामद मोबाईल फोन्स को आज सोमवार को आईजी सुन्दरराज पी. बस्तर एसपी दीपक झा द्वारा संबंधित मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया गया। आपको बता दे यह पहला मौका है जब बस्तर पुलिस के द्वारा इतने बड़े स्तर पर मोबाईल को बरामद कर मोबाईल धारकों को सुपूर्द किया गया है। मोबाईल फोन वापस मिलने पर मोबाईल धारकों द्वारा बस्तर पुलिस को उनकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर मोबाईल वापस करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। शौर्य भवन जगदलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार, थाना प्रभारी कोतवाली ऐमन साहू, बोधघाट एवं सायबर सेल के अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल रहे।