22-06-2020 13:20:39 .
जगदलपुर। रोका छेका अभियान शहर में भी शुरू हो गया है. पहले दिन विभिन्न मार्गों में अभियान चलाकर सड़कों पर आवारा घूमने वाले मवेशियों की धरपकड़ की गई है। नगर निगम के अमले ने शहर के अलग-अलग इलाकों से करीब 65 आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस पहुंचाया। आपको बता दे उद्यानों और मैदानों की सुरक्षा तथा हरियाली को चरने से रोकने के लिए गांव के साथ साथ शहर में भी घूमने वाले आवारा मवेशियों की धरपकड़ के लिए आयुक्त प्रेम कुमार पटेल के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत निगम द्वारा शुक्रवार, शनिवार व रविवार को शहर के अलग अलग क्षेत्रों से आवारा मवेशियों की धरपकड़ करते 65 मवेशियों को पकड कर काजी हाऊस भेजा।आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने बताया कि रोका छेका संकल्प अभियान के तहत शहर के 48 वाडो मे सर्वे किया गया है जिसमे पशु मालिको का नाम व पशुओं की सख्या दर्ज किया गया है पशु मालिक अपने पशु को घर पर रखें सडकों पर खुला ना छोडे आवारा पशुओं पर निगम के द्वारा कार्रवाई किया जायेगा ।