20-06-2020 22:51:17 .
जगदलपुर । कोतवाली पुलिस ने एक शातिर वहन चोर को गिरफ्तार किया है पुलिस टीम ने इस वाहन चोर के पास से चोरी की तीन वाहनो को बरामद किया है कोतवाली टीआई ऐमन साहू ने बताया कि अमजद खान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अनुपमा टाकीज के पास से उनकी पल्सर व प्रार्थी की बहन की स्कूटी वाहन चोरी हो गई है इसकी विवेचना के दौरान संदिग्ध व्यक्तियो व सजायाब चोर से सघन पुछताछ के दौरान सोमेन्द्र बघेल से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान उसने चोरी की बात कबूल की आरोपी की निशानदेही में उक्त मोटर सायकल व स्कूटी एवं एक प्लेजर स्कूटी बिना नंबर जप्त किया गया ।