19-06-2020 15:53:48 .
जगदलपुर। लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन नदीतट वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत शुक्रवार को राजपुर इलाके में 11 हजार पौधे लगाये गए कुल 10 ऐकड में इन पौधों को लगाया गया यह अभियान पर्यावरण को बढ़ावा देने, हरियाली लाने व वातावरण को स्वच्छ बनाने, मृदा अपरदन को रोकने और भूजल का स्तर बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत बारिश के दौरान इंद्रावती नदी के दोनो तट पर लगभग 240 किमी के इलाके में फलदार वृक्ष के पौधे लगाए जाएंगे साथ ही सामूदायिक वन अधिकार पट्टो व नजूल की खाली जमीन पर भी पौधा रोपण किया जाएगा, लगाए गए पौधों के सुरक्षा की जिम्मेदारी गांव के महिला समूह और युवा समूह की होगी ।