17-06-2020 17:01:41 .
जगदलपुर । कोरोना महामारी को भी साईबर जालसाजों ने कमाई का जरिया बना लिया है। देश के अन्य हिस्सों में साइबर जालसाज सैनिटाइजर व मास्क बांटने के नाम पर पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियों को ठगी का शिकार बना रहे है। जगदलपुर में ऐसी कोई घटना नही हो इसलिए बस्तर एसपी दीपक झा के मार्गदर्शन में जगदलपुर साइबर सेल द्वारा पार्षदों, जनप्रतिनिधियों समेत अन्य लोगो को इस सिलसिले जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। साइबर सेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम लोगो व जनप्रतिनिधियों को अपना अककॉउंट नंम्बर सि.वी.वी, ओटीपी किसी के साथ भी शेयर नही करने की अपील की है । आपको बता दे मध्यप्रदेश, बिहार, अन्य प्रदेशों में कई पार्षद व जनप्रतिनिधी इस तरह की ठगी का शिकार हो चुके है जिसमे साइबर ठगों द्वारा इनके खातों में 25 हजार रुपए डालेने के ऐवज में अकाउंट नंबर और ओटीपी मांगकर ठगी का शिकार बनाया गया है।