16-06-2020 19:29:41 .
जगदलपुर। प्रेम कुमार पटेल ने निगम आयुक्त का प्रभार संभालते ही नगर निगम प्रशासन की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है बल्कि नालो समेत अन्य निर्माण कार्य भी युद्धस्तर पर किये जा रहे है । इसी कड़ी में निगम की सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने को लेकर बुधवार को
निगम कार्यालय मे आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने स्वच्छता विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों व 48 वार्डो के सुपरवाइजरो की बैठक ली । बैठक में आयुक्त ने दो टूक कहा ही सफाई को लेकर सभी को सजगता के साथ कार्य करना है कार्य मे किसी भी तरह की लापरवाही बदार्शत नही की जायेगी आप सभी अपने अपने कार्य क्षेत्रों मे ईमानदारी से कार्य करे शहर के वाडोँ की समुचित साफ सफाई आपकी जवाबदारी है साथ ही उन्होंने कहाँ की निगम के सफाईकर्मी शहर की सफाई के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन जनता का सहयोग नहीं मिलने से उनकी मेहनत पर पानी फिर सकता है इसी लिए लोगो को प्रेरित करे की वे घरों व दुकानों का कचरा नालियों व सडकों पर ना डालें डोर टू डोर कचरा वाहन मे ही डाले साथ ही उन्होंने सभी वार्डो की कालोनियो, सर्वजनिक स्थलो, बाजारो बस स्टैंड सब्जी मण्डी की साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने करने के निर्देश दिए उन्होंने स्वच्छता दीदी द्वारा के कार्यो की सराहना की आयुक्त ने साफ कहा दुकानदार यदि नालीयो व सडक पर दुकानों का कचरा फेकने पाये जाने पर सम्बंधित दुकानदार पर जुर्माना की कार्यवाही करेने का आदेश दिया बैठक में वाडोँ के सुपरवाईजरो से आयुक्त ने कहा कि सफाई पर लापरवाही ना इस बात को गभीरता से ले व वार्ड के सफाई कर्मचारी समय पर आकर कार्य करे । बैठक के दौरान अरूण यादव, हेमंत श्रीवास, अजय बनिक, सदीप विवेकर, सुशील कर्मा, दामोदर, शेखर व अन्य उपस्थिति थे।