16-06-2020 17:21:40 .
जगदलपुर । भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले लगातर बढ़ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कोरोना वारियर्स भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। नगर के व्यवसायियों की संस्था मुख्य मार्ग व्यापारी कल्यागण समिति ने कोरोना महामारी से जुझ रहे मरीजों का मनोबल बढ़ेने के उद्देश्य से अपने अपने प्रतिष्ठान के सामने मोमबत्ती जलाकर उनका उत्साहवर्धन करने का फैसला लिया है । मीडिया के लिए जारी सन्देश में बताया गया है कि कोरोना वायरस ने पुरी दुनिया समेत भारत को अपने आगोश में ले लिया है। भारत के लाखों लोग इसवक्त इस महामारी से जूझ रहे है इस वक्त सबको मिलजुलकर इनके मनोबल को बढ़ाने की आवश्यक्ता है इसी तारतम्य में मुख्य मार्ग व्यापारी कल्यागण समिति ने बुधवार को शाम सात बजे अपनी दुकानें बंद करने के बाद मोमबत्ती जलाकर पीड़ितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने का निर्णय किया है साथ ही समिति का मानना है कि इस जानलेवा महामारी का सामना कर रहे मरीजों को दवा के साथ दुआ व बीमारी से लड़ने आत्मबल की भी नितांत आवश्यकता है ।