जगदलपुर । शहर सीमा से सटे केशलूर कवारेंटाईन सेंटर में रह रहे एक व्यक्ति का सेम्पल कोरोना पॉज़िटिव आया है। यह बस्तर जिले का पाचवा कोरोना पाजेटिव है सैम्पल पॉज़िटिव आने के बाद उसे मेडिकल कालेज डिमरापाल शिफ़्ट किया जा रहा है। आपके बता दे यह मरीज हैदराबाद निवासी प्रवासी मजदूर है।उसे केशलूर क्वारेंटाईन सेंटर में रखा गया था मरीज की रिपोर्ट पाजेटिव आने के बाद उस जगह को कंटेनमेंट जोन घोषित कर उसे सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ।