जगदलपुर | बोधघाट थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक एक कर घर के सामने खड़े ऑटो गायब होने का सिलसिला जारी था इस इलाके से एक के बाद एक तीन ऑटो चोरी हुए। प्रार्थी थाने पहुंचते और ऑटो चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाकर चले जाते फिर पुलिस की टीम पतासाजी में लगी। सीएसपी निमेश बरैया ने बताया जांच में पता चला कि ऑटो चोरी का काम शांतिनगर में ही रहने वाला दीनदयाल नाग उर्फ मिठु कर रहा है। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसके पास से चोरी गए तीनों आॅटो भी बरामद किए गए।