जगदलपुर। कलेक्टर रजत बंसल ने आज कलेक्टोरेट के विभिन्न विभागों के कार्यालय का निरीक्षण व प्रेरणा सभाकक्ष में पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को प्रेरणा सभाकक्ष के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने एवं वहां पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने आदिम जाति कल्याण विभाग, भू-अभिलेख शाखा, राजस्व अभिलेख कोष्ठ, प्रपत्र शाखा, मॉर्डन रिकार्ड रूम, खाद्य विभाग आदि का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने डिजिटल रिकार्ड रूम निरीक्षण कर वहां उपस्थित कर्मचारियों से कार्यों के संबंध में जानकारी ली मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जिले के सभी 604 गांवों को रिकार्ड को माॅर्डन रिकार्ड रूम में सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके कार्यों के संबंध में जानकारी ली कलेक्टर बंसल ने अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों से मधुर एवं आत्मीय व्यवहार करने तथा पूरी संवेदनशीलता के साथ समय-सीमा में उनके कार्यों का निपटारा करने और कार्यालय में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद एक्का एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।