जगदलपुर । कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन की स्थिति है अभी भी बड़ी संख्या में लोग यहाँ वहाँ फंसे हुए है। वहीं बस्तर में फंसे मजदूर और छात्रों को बसों व अन्य साधनों से उनकी घरवापसी करवाई जा रही है इसी बीच अनलॉक वन में एक परिवार के लिए उनके जीवन भर की खुशी लौटी है। बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के प्रयासों से दन्तेश्वरी महिला कालेज छात्रावास परिसर में स्थित कोरोन्टाईन सेंटर में रुका एक शख्स दस वर्षों बाद आपने परिवार से मिलने जा रहा है । बताया जा रहा है कि कलेक्टर रजत बंसल द्वारा बाहर से कोरोन्टाईन किए गए लोगों को सुरक्षित घर पहुचाने की व्यवस्था की समिक्षा की गई तब शिवप्रकाश की जानकारी प्रशासन को प्राप्त हुई बस्तर कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश के बाद इनकी पतासाजी शुरू हुई तब पता चला कि शिव प्रकाश पिता नागाप्पम लगभग दस वर्षों से एचुर गांव चैय्यार तालुक जिला तिरूवनामलई तमिलनाडु से लापता है। वहां के अधिकारियों से बस्तर के अफसरों ने सम्पर्क किया और कोरोन्टाईन सेंटर में मिले युवक के सम्बंध में जानकारी दी तो वहां के अफसरों ने इसके दस साल से लापता होने की बात बताई ऐसे में अब युवक को उनके परिजनों से मिलाने आगे की कार्यवाही की जा रही है।