जगदलपुर। कोरोना वायरस के कहर के बीच आज शहर के लिए राहत भरी खबर आई हैं। शहर के निजी MPM अस्पताल में भर्ती 62 पेशेंट में 49 पेशेंट को डिस्चार्ज कर दिया गया है डिस्चार्ज पेशेंट के साथ अस्पताल में उनकी देख रेख के लिए तैनात परिजनों व अटेंडरों को भी जाने दिया गया है । MPM अस्पताल प्रबंधन से जुड़े डॉक्टर अभिनव ने बताया कि जगदलपुर की एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने कांटेक्ट हिस्ट्री को देखते हुवे MPM अस्पताल को सील किया था। जिस वक्त अस्पताल को सील किया था उस वक्त अस्पताल में 62 कुल पेशेंट एडमिट थे शासन के मापदंडों के हिसाब से अस्पताल में भर्ती मरीजो व अन्य के नमूने लिए गए जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर 49 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया इन मरीजो के साथ जो अटेंडर आये थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है उन्हें भी जाने दिया गया इस हिसाब से कुल 150 लोगो को mpm अस्पताल से जाने दिया गया। प्रशासन ने आगामी आदेश तक अस्पताल में ओपीडी के संचालन पर रोक लगाई हुई है इसी लिए नए मरीजो का इलाज व भर्ती नही किया जा रहा है पर मरीजो के राहत के लिए हाल ही में डायलिसिस की व्यस्था प्रारंभ की गई है साथ ही उन्होंने बताया की अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों का रेंडमली टेस्ट किया गया था उनकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।