@गजानंद ठाकुर दंतेवाडा। सप्ताह भर पूर्व कमालूर रेलवे स्टेशन के समीप रेल लाइन दोहरीकरण में लगी वाहनों में आगजनी करने वाले एक जनमिलिशिया सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कमालूर में आगजनी मामले के साथ ही सरपंचपारा निवासी जोगा भास्कर अन्य नक्सली वारदातों में भी शामिल था। पूछताछ में जोगा ने बताया कि मिरतुर एलओएस कमांडर अनिल व कमालूर जनमिलिशिया सदस्य सुरेश भास्कर, मनी मड़कामी, मोटू व झिरका के चैतु तेलामी के साथ कमालूर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा कमालूर-झिरका के मध्य रेल पटरी उखाडऩे की घटना में भी शामिल था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार माओ सदस्य नक्सलियों के गांव आने पर भोजन व्यवस्था, मीटिंग के लिए ग्रामीणों को जमा करने तथा मीटिंग के दौरान संत्री ड्यूटी का काम करता था।