जगदलपुर। उलनार पंचायत के चिलकुटी पारा में लोगों को अब पेयजल के लिए कई किमी के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। ग्रामीणों को पेयजल के लिए शुद्ध पानी सुगमता से उपलब्ध हो इसी लिए जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम और सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य के पहल पर उलनार पंचायत के चिलकुटी पारा में नलकूप खनन का काम जोर शोर से चल रहा है नलकूप खनन पूर्ण होने पर आने वाले दिनों में भी ग्रामीणों को पीने के लिए बोर से पानी मिलने की उम्मीद बंधी है। आपको बता दे कि गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत को देखते हुए चिलकुटी पारा के लोगों ने जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता पोयाम का ध्यानाकर्षित कराया था। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिता पोयाम ने गांवों में बोर खनन का कार्य शुरू करवाया बोर खनन के दौरान सासंद प्रतिनिधि सुशील मौर्य जनपद सदस्य धनसिंग, सरपंच बर्मा पुजारी, उपसरपंच बलदेव साहू फूलमति कश्यप, पंचगण श्रीधर, श्याम आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे ।