जगदलपुर। शहर में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या के समाधान को लेकर, नगर पालिक निगम ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी है। महापौर सफीरा साहू ,निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने निगम अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया। दरअसल हर साल शहर में बारिश के दौरान कई स्थानों पर पानी भर जाता है इसी के चलते बारिश के पूर्व गुरुवार को महापौर सफीरा साहू ,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, पीडबलूडी सभापति यशवर्धन राव, राजस्व सभापति राजेश राय, सवचछता सभापति विक्रम सिंह डांगी, सुषमा कश्यप, नरसिंह राव, श्वेता बधेल ने शहर के विभिन्नवाडो का दौरा किया साथ ही जल भराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां होने वाली समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श किया । गीदमरोड, दलपत सागर रोड, मनीष काले नसिग होम के सामने शहर के बडे नालो की सफाई जेसीबी मशीन के माध्यम से चरणबद्ध तरीके से सफाई कराये जाने की बात कही इस दौरान कार्यपालन अभियंता ए.के. दत्ता प्रभारी स्वच्छता अधिकारी अरुण यादव व हेमंत श्रीवास, सुशील कमाॅ व अन्य उपस्थित थे