जगदलपुर । डिमरापाल मेडिकल काॅलेज जगदलपुर में कोविड-19 से संक्रमित 10 सक्रिय मरीज में से तीन व्यक्ति स्वस्थ होकर कर अपने जिले कांकेर के लिए रवाना हुए। जहां उन्हें सात दिन संस्थागत क्वारेंटाईन में रखा जायेगा। मेडिकल काॅलेज से निकलते समय मेडिकल टीम द्वारा कोरोना को हराकर जाने वाले मरीजों को फूलों और तालियां बजाकर स्वागत किया गया। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वस्थ होकर जा रहे कोरोना पीड़ित मरीज को स्वास्थ्य संबंधित आवश्यक जानकारी दी गई है, साथ ही दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा गया है और संबंधित जिला के सीएमएचओ को भी इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। वर्तमान में मेडिकल काॅलेज डिमरापाल में सक्रिय मरीज सात बचे हैं, जिसमें दो बस्तर और 5 कांकेर जिले के हैं।