वेबडेस्क। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची जारी की है।केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या व स्थिति केआधार पर जगदलपुर को रेड जोन घोषित कर दिया गया है इसके साथ ही तिरंगा चौक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है । कंटेंनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से कंटेंटमेंट जोन के बाहर आना जाना प्रतिबंधित रहेगा आवश्यक वस्तुओं को होम डिलीवरी के माध्यम से लोगो तक पहुचाया जाएगा कंटेंनमेंट जोन के अंतर्गत 2 शिफ्टो में किराने, फल व दवा के होम डिलीवरी की सुविधा मिलेगी ।