जगदलपुर । बोधघाट पुलिस ने तीन व्यक्तियों से बड़ी मात्रा में नशीली दवा जब्त की है। पुलिस ने आरोपी युवको के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि बोधघाट पुलिस को मुखबिर से मिली थी की इलाके में नशीली दवा का सौदा करने कुछ युवक घूम रहे है जिस पर टीआई राजेश मरई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उड़ीसा नवरंगपुर निवासी शेख गुलाम खान, भारत बिसाई व जगदलपुर निवासी ईश्वर नाग को पकड़ा है ।पकड़े गए सौदागरों के पास से पुलिस ने 4800 नग नशीली कैप्सूल, चालीस हजार तीन सौ रुपए एक गाड़ी व मोबाईल जप्त किया है।