29-05-2020 11:00:20 .
जगदलपुर । बस्तर जिले के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज का इलाज मेकाॅज के कोविड हाॅस्पिटल में चल रहा है। इंटर्न डाॅक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। यहां पिछले दो दिनों से उसका इलाज जारी है। इस पूरे मामले में राहत देने वाली बात यह है कि दो दिनों बाद भी इंटर्न डाॅक्टर में कोई भी बीमारी के लक्षण नहीं है। डाॅक्टरों की मानें तो इंटर्न डाॅक्टर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वहीं इंटर्न डॉक्टर के संपर्क में आए अन्य चार डाॅक्टरों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मेकाज सूत्रों की माने तो छह दिन के ट्रीटमेंट के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएंगे। 6 दिनों के ट्रीटमेंट के बाद उनका कोरोना पीसीआर चेकअप किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो सातवें दिन फिर से कोरोना पीसीआर जांच होगी। यदि यह रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई तो फिर 8वें दिन डाॅक्टर का डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव इंटर्न डाॅक्टर के साथ अन्य चार इंटर्न डाॅक्टर भी जगदलपुर आए थे। इन चारों डाॅक्टरों की कोरोना पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव है। अफसरों ने बताया कि चारों डाॅक्टरों की जांच पूरी कर ली गई है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन चारों डाॅक्टरों को अभी भी क्वारेंटाइन में रखा गया है। पिछले 48 घंटों में कोरोना पॉजिटिव इंटर्न डाॅक्टर की वजह से कोई भी नया व्यक्ति कोरोना से ग्रसित नहीं हुआ है और न ही ऐसा कोई मामला सामने आया है।