जगदलपुर । अपने वार्ड में सक्रिय रह कर मामले सुलझाने वाले वार्ड पुलिस अधिकारियों को बस्तर एसपी दीपक झा ने आज नकद इनाम देकर प्रोत्साहित किया है। इनाम पाने वाले अधिकारियों में बोधघाट इलाके से दुशील भरद्वाज जिनको 2500 का नकद इनाम विपिन मिंज जिनको 1500 का नकद इनाम व कोतवाली इलाके से दिनेश जस्कर जिनको 1000 का नकद इनाम दिया गया है । बता दे वार्ड पुलिस अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने के उद्देश्य से वार्डो में तैनात रेहते है वार्डो में घटित अपराध पर जनता के सहयोग से काबू पाते है ।