जगदलपुर। शहर सीमा से सटे पंडरीपानी इलाके में रहने वाले एक ही परिवार की सात महिलाएं रविवार को कांदा खाने के बाद बीमार पड़ गई, इनमें से एक की मौत भी हो गई है। कांदा खाने के बाद बीमार हुई सभी महिलाओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है जहां डाॅक्टर उनके उपचार में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पंडरीपानी में रहने वाले एक परिवार ने अपने घर की बाड़ी में लगे कांदे को निकालने के बाद इसकी सब्जी बनाकर रविवार को खाई थी। इस सब्जी को पहले परिवार की महिलाओं ने खाया। सब्जी खाने के तुरंत बाद ही इन्हें उल्टियां होने लगी। एक के बाद एक जब परिवार की सात महिलाएं उल्टियां करने लगीं तो इन्हें आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लाया गया। इसके बाद यहां इनका इलाज शुरू किया गया। इसी बीच डाॅक्टरों ने 55 वर्षीय कौशल्या को मृत घोषित किया संभवत: उसकी मौत हास्पिटल लाने के दौरान रास्ते में ही हो गई थी। मेकाज में 36 वर्षीय रितु, 40वर्षीय लछनदई, 40 वर्षीय पोड़ा, 40 वर्षीय हेमवती, 31 वर्षीय हेमबती, 30 वर्षीय सुदरी को भर्ती किया गया है। इनकी हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। इधर एक की मौत और इतनी सारी महिलाओं के बीमार पड़ने के बाद परपा पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस संबंधित कांदा की सब्जी को जब्त कर रही है। वहीं कौशल्या के पीएम की तैयारी करवाई जा रही है।