23-05-2020 12:39:52 .
जगदलपुर। कोरोना वायरस का कहर देश व दुनिया में जारी है। चारों ओर नकारात्मकता का माहौल है। इसी बीच लोहंडीगुड़ा इलाके के बडांजी से एक सुकुन देने वाली अच्छी खबर सामने आ रही है। बड़ाजी पुलिस ने गोमिया पाल की एक महिला परिवर्तित नाम गुड़िया बाई को नर्सिंग होम पहुँचा कर स्वास्थ्य जांच करवाया जानकारी के मुताबिक बडांजी पुलिस को जब सूचना मिली कि एक महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है और उसकी मदद करने वाला कोई नही है ऐसे में पुलिस ने सोसल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुवे उसे ना केवल नर्सिंग होम तक पहुँचाया बल्कि उसकी हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया । थाना प्रभारी विकास रॉय ने बताया कि थाना बड़ाजी में सुबह ग्राम गोमिया पाल की एक गर्भवती महिला परिवर्तित नाम गुड़िया बाई का पति प्रवासी मजदूर होने से उन्हें पिछले 12 दिनों से टांड़पाल स्कूल मे क्वारेंटाइन कर रखा गया है ऐसे में महिला की मदद करने वाला कोई नही है महिला का तबीयत अचानक खराब होने से तथा महिला का अन्य कोई व्यवस्था ना होने की सूचना पर बडांजी पुलिस ने मानवी हिसाब से महिला को प्रातः जगदलपुर ले जाकर सोनोग्राफी एवं डॉक्टरी परीक्षण कर उपचार कराया गया महिला के स्वस्थ होने पर पुनः घर वापस लाकर छोड़ा गया ।