06-05-2020 09:21:37 .
जगदलपुर । लॉकडाउन 3 के बीच सोमवार को जिलाप्रशासन ने शराब की दुकान खोले जाने की अनुमति दे दी है जिसके खिलाफ विरोध के स्वर धीरे धीरे बुलंद होते दिख रहे है । शराब बिक्री को लेकर भाजपा पार्षदों ने भी मोर्चा खोल दिया है। निगम कार्यालय में भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई। जिसमें सभी विपक्षी पार्षदों ने कोरोना महामारी के संकटकाल में शराब दुकानों के खुलने व शराब के विक्रय को गलत निर्णय बताया साथ ही कलेक्टर डा. अय्याज तंबोली व महापौर सफीरा साहू को पत्र लिखकर शराबबंदी की मांग की पत्र में लिखा गया है कि कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई शराब दुकानें खुलने से कमजोर पड़ रही है। शराब दुकानों को खोलना कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देना है। मदिरालयों में उमड़ती भीड़ व लंबी लंबी कतारों में सोशल डिस्टेंसिंग तार तार हो रही है। जिससे अब तक कोरोना से अछुते बस्तर अंचल में भी इस भयावह बीमारी के संक्रमण की आशंका बलवती हो गयी है।
निगम में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने वॉइस ऑफ बस्तर को बताया कि तत्काल प्रभाव से शराब की बिक्री पर रोक लगाई जानी चाहिए शराब की दुकानें खुलने से घरेलू हिंसा व विवाद बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों की अपेक्षा सरकार राजस्व बढ़ाने के दूसरे स्रोत तलाशने चाहिए ।
पत्र सौपने के दौरान भाजपा पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे,नरसिंह राव, आलोकअवस्थी , राजपाल कसेर, धन सिंह नायक, निर्मल पाणिग्रही, दिगंबर राव,भारती श्रीवास्तव, मोतीराम बघेल, त्रिवेणी रंधारी, सविता गुप्ता, ममता पोटाई, महेन्द्र पटेल, शंभू नाग,दयावती देवांगन मौजूद थे।