जगदलपुर । शहर के 48 वार्ड अब पुलिस की निगाह में रहेंगे। हर दिन एक पुलिस अधिकारी वार्ड में सक्रिय रहेंगे। रविवार से शहर की सुरक्षा के लिए बीट प्रणाली को विधिवत लागू कर दिया गया। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में बीट बांटने का मतलब है मुहल्ले में दिन हो या रात हर समय एक पुलिस अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बिट व्यवस्था के तहत वार्ड में तैनात अधिकारियों का मोबाइल नम्बर जारी किया गया है जिससे मोहल्ले वासी सीधे फोन अथवा व्हाट्सएप से संपर्क कर सकते है मोहल्ले में तैनात वार्ड पुलिस अधिकारी छोटे-छोटे अपराध पर जनता के सहयोग से काबू पाएंगे साथ ही जरूरत पड़ने पर विधि-व्यवस्था की समस्या एवं संदिग्ध गतिविधि की जानकारी आला अधिकारियों को अवगत कराएंगे।बीट के माध्यम से पुलिस जनता के नजदीक पहुंचेगी और उनसे मित्रवत व्यवहार कर समस्याओं का समाधान ढूंढे़गी।