01-05-2020 20:00:14 .
जगदलपुर । कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है लोग अपने घरों मेंं रहने को मजबूर है। लेकिन अवैध तस्कर लगातार पुलिस को चकमा देकर नशीले पदार्थों की तस्करी करने में लगे हुए है। ऐसे ही एक तस्कर को दरभा पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।चैकिंग के दौरान पुलिस ने 25 लाख रूपए का गांजा बरामद किया है साथ ही एक तस्कर को हिरासत में लिया है। ज्ञात हो लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए दरभा पुलिस द्वारा चैक पोस्ट सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गांजे की खेप को जगदलपुर की ओर ले जाने वाले है गाड़ियों की चेकिंग के वक्त एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रक के केबिन में बने चैंबर में गांजा का परिवहन करते हुवे मोहम्मद अब्दुल साजिद 27 साल को पुलिस ने पकडा जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया बताया जा रहा है कि इस गांजे को मध्यप्रदेश खपाने के लिए ले जाया जा रहा था पुलिस ने बताया कि 97 पैकेटों में गांजा,500 किलो गांजा मिला है । इस कार्रवाई में एसआई शिशुपाल सिन्हा, मुकेश सिंह, अजय साहू, हंसा राम, राजेश सिन्हा व रमेश मरकाम शामिल थे।