01-05-2020 15:11:17 .
जगदलपुर । कोरोना संक्रमण से रोकथाम संबंधी उपायों को बस्तर जिले में और सख्त किया जा रहा है।जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक जिले में शनिवार दिनांक 02/05/2020 सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक जिले में कर्फ्यू जैसे हालात होगे । शनिवार होने की वजह से सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्णय लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को घर से निकलने की जरूरत नहीं है। आदेश में साफ किया गया है कि अस्पताल सेवाऐ, एम्बुलेंस सेवा, बैंकिंग सेवा, समाचार पत्र वितरण, प्रेस/मीडिया के संचालन को ही कर्फ्यू में छूट दी गई है । बाकी सभी दुकानें, सभा, धरना, रैली, जुलूस, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक कार्यक्रम के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।