30-04-2020 15:56:54 .
जगदलपुर । छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने लाकडाउन के दौरान चौराहो, पिकेट्स,पेट्रोलिंग एवं अस्पतालों की ड्यूटी पर छत्तीसगढ़ में कोरोना वारियर की अहम जिम्मेदारी निभा रहे पुलिस कर्मियों का कोरोना संक्रमण सम्बन्धी टेस्ट करवाने का निर्देश दिया दिया था । जिसका पालन करते हुवे जगदलपुर के 121 अधिकारियों कर्मचारियों का कोरोना संक्रमण टेस्ट करवाया गया । जिसमे सभी अधिकारी कर्मचारी का COVID-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आया है । साथ ही ड्यटी में तैनात अन्य जवानों का टेस्ट करवाया जा रहा है ।
दरअसल, कई ऐसे राज्य हैं, जहां पर लॉकडाउन और पुलिस पेट्रोलिंग में तैनात जवान कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गये हैं. कुछ जगहों पर कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद उनकी मौत हो गई है. इसलिए प्रदेश के डीजीपी ने एहतियातन कदम उठाते हुए इस तरह के निर्देश दिए हैं. अभी कुछ दिन दिन पहले ही खुद डीजीपी ने अपने पुलिस जवानो को एन-95 मास्क बांटा था ।