Breaking News

हमर प्रदेश

धमतरी के जालमपुर वार्ड में कोरोना का कोई मामला नहीं: कलेक्टर : जिला प्रशासन अपनी तैयारियों के आंकलन के लिए किया था मॉकड्रील

प्रतीकात्मक तस्वीर

धमतरी, 30-04-2020 13:40:20 . No image

वेब डेस्क।कोरोना वायरस (कोविड-19) के संभावित संक्रमण की रोकथाम तथा इससे प्रभावित मरीज को कोरोना फाइटर्स टीम त्वरित रूप से सुरक्षा घेरे में लेकर उसके उपचार की व्यवस्था के लिए किस तरीके का कदम उठाती है। इसके परीक्षण के लिए धमतरी जिला प्रशासन द्वारा आज नगर के जालमपुर वार्ड में मॉकड्रील (रिहर्सल) किया गया। इस  मॉकड्रील की प्रक्रिया इतनी गोपनीय रखी गई थी कि चुनिन्दा आला अधिकारियों को छोड़ इसकी जानकारी किसी को भी नहीं थी। जिले के उच्च अधिकरियों द्वारा स्वास्थ्य विभाग और कोरोना फाइटर्स की टीम को जैसे ही यह सूचना दी गई की जालमपुर वार्ड का एक व्यक्ति आर.टी.-पी.सी.आर. टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, वैसे ही तत्परता से कोरोना फाइटर्स की टीम ने सुरक्षा का पूरा एहतियात बरतते हुए संबंधित व्यक्ति को शीघ्रता से स्वास्थ्य सुरक्षा घेरे में लेकर उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से एम्स रायपुर के लिए रवाना किया। जिला प्रशासन के इस मॉकड्रील के कारण पूरे धमतरी नगर में आग की तरह यह खबर फैल गई की धमतरी में कोरोना का एक मरीज मिला है। लोगों ने सच्चाई का पता लगाए बिना इसे सोशल मीडिया में भी वायरल करना शुरू कर दिया, जबकि धमतरी में कोरोना का कोई पॉजीटिव मरीज मिला ही नहीं है। यह मॉकड्रील जिला प्रशासन द्वारा सिर्फ कोरोना फाइटर्स टीम की तत्परता, सर्तकता एवं कार्रवाई का परीक्षण करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। मॉकड्रील की इस कार्यवाही के दौरान जालमपुर वार्ड के प्रत्येक घर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई। नगर निगम की टीम के द्वारा हाइपो क्लोराइट लिक्विड का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन किया गया। पूरे वार्ड को संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर आवाजाही तथा लोगों का घर से निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया। इस दौरान कलेक्टर  रजत बंसल, एसपी  बीपी राजभानू, जिला पंचायत की सी.ई.ओ.  नम्रता गांधी तथा एडिशनल एसपी  मनीषा ठाकुर रावटे द्वारा पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग के अमले की तैनाती का जायजा लिया।

    कलेक्टर रजत बंसल ने मॉकड्रील के सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद शाम साढ़े चार बजे जालमपुर वार्ड में मौके पर पहुंचे और इस बात का खुलासा किया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों का जायजा लेने के लिए सिर्फ छद्म रिहर्सल  किया गया। धमतरी जिले में अब तक कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं मिला है। इस दौरान मौके पर एसपी, सी.ई.ओ. तथा एएसपी भी मौजूद थे।  

कलेक्टर ने कोरोना फाइटर्स टीम सहित अन्य विभागों के क्विक रिस्पॉन्स की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिले की टीम किसी भी स्थिति में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्षम है। मॉक ड्रिल में संबंधित विभागों के अधिकारियों ने बेहतर ढंग से अपने दायित्व का निर्वहन किया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने भी कहा कि आने वाले समय में हम किसी भी आपात स्थिति की चुनौतियों का सामना करने में पूर्ण सक्षम हैं।

voiceofbastar-whatsapp-logo

Comments on News

इन्हें भी देखे

 युवा नेता ‘विनय राजू’ बनाए गए ‘नेहरू युवा केंद्र संगठन’ के जिला सलाहकार समिति के सदस्य युवा नेता ‘विनय राजू’ बनाए गए ‘नेहरू युवा केंद्र संगठन’ के जिला सलाहकार समिति के सदस्य
शहर की समस्या और जनता के सवाल व सुझाव लेकर पब्लिक वॉइस के सदस्य पहुंचें निगम कार्यालय। शहर की समस्या और जनता के सवाल व सुझाव लेकर पब्लिक वॉइस के सदस्य पहुंचें निगम कार्यालय।
भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न, विधानसभा चुनाव की तैयारीयो पर हुई चर्चा। भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यसमिति की बैठक हुई संपन्न, विधानसभा चुनाव की तैयारीयो पर हुई चर्चा।
नक्सल मामलों के साथ साइबर अपराधों में कमी लाने पर होगा फोकस- जितेंद्र सिंह मीणा नक्सल मामलों के साथ साइबर अपराधों में कमी लाने पर होगा फोकस- जितेंद्र सिंह मीणा
जितेंद्र सिंह मीणा होंगे नए पुलिस कप्तान, 21 जिलों के बदले गए एसपी। जितेंद्र सिंह मीणा होंगे नए पुलिस कप्तान, 21 जिलों के बदले गए एसपी।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दी एक दर्जन गांवों में राशन दुकानों की सौगात, नवगठित पंचायतों के सरपंच व सचिवों को बांटे प्रमाण पत्र। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने दी एक दर्जन गांवों में राशन दुकानों की सौगात, नवगठित पंचायतों के सरपंच व सचिवों को बांटे प्रमाण पत्र।
देश के टॉप साफ शहरों की सूची में जगह बनाने की कवायद शुरू, 20 कदम स्वच्छता की ओर से हुआ अभियान आगाज। देश के टॉप साफ शहरों की सूची में जगह बनाने की कवायद शुरू, 20 कदम स्वच्छता की ओर से हुआ अभियान आगाज।
राज्य स्थापना दिवस पर इन पुलिस कर्मियों का शौर्य पदक से होगा सम्मान, गृह मंत्री ने दी बधाई । राज्य स्थापना दिवस पर इन पुलिस कर्मियों का शौर्य पदक से होगा सम्मान, गृह मंत्री ने दी बधाई ।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भाजपा पर स्वामी के नाम की राजनीति करने का लगाया आरोप । एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने भाजपा पर स्वामी के नाम की राजनीति करने का लगाया आरोप ।
सैयम और सहजता का समय है लॉकडाउन, मानवधर्म का पालन तोड़ेगा कोरोना की कमर - आकाश शर्मा सैयम और सहजता का समय है लॉकडाउन, मानवधर्म का पालन तोड़ेगा कोरोना की कमर - आकाश शर्मा

Follow Us




Copyright © 2024
wholesale air max|cheap air jordans|pompy wtryskowe|cheap nike shoes| bombas inyeccion|cheap jordans|cheap jordan shoes|wholesale jordans|cheap jordan shoes|cheap dunk shoes|cheap jordans|wholesale jewelry china|cheap nike shoes|wholesale jordans|cheap wholesale jordans|wholesale jerseys|cheap wholesale nike