07-10-2020 15:53:17 .
वेबडेस्क। छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने स्वामी आत्मानंद जी की क्यारी जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के निवास स्थान दे भवन को अंतरराष्ट्रीय स्मारक के रूप में निर्माण की घोषणा पर छात्रों एवं युवाओं की ओर से आभार पत्र लिखा गया।
आकाश शर्मा ने कहाँ की हम मुख्यमंत्री महोदय का आभार प्रकट करते है कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की यह ऐतिहासिक और प्रशंसनीय पहल है। अंतरराष्ट्रीय स्मारक में निर्माण से लेकर सभी कार्यों में एनएसयूआई का एक-एक कार्यकर्ता अपना योगदान देगा एवं निरंतर ही एनएसयूआई कार्यकर्ता स्वामी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने में प्रतिबद्ध हैं
15 वर्षों तक स्वामी जी के नाम पर राजनीति करने वाली ए.बी.वी.पी और भाजपा ने कभी ना ही स्वामी जी के जीवन में रायपुर के महत्व को प्रदर्शित करने का प्रयास किया और ना ही कभी इस विषय पर ध्यान दिया, भाजपा केवल उनके नाम का उपयोग राजनीतिक लाभ एवं कार्यो के लिए ही किया गया था।
मुख्यमंत्री ने आज इस घोषणा से यह साबित कर दिया है कि पुरखों पर कौन राजनीति करता है और कौन सम्मान हमारी विचारधारा ने सदैव पुरखो और महापुरषो का सम्मान किया है और करते रहेंगे।