जगदलपुर, 27-04-2020 11:25:13 .
जगदलपुर। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है। शहर में भी लॉकडाउन का पूरी सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसी बीच जगदलपुर के लाखों लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। जगदलपुर कलेक्टर द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसमे कुछ वार्डो की दुकानें खोलने की अनुमति सशर्त दी गई है जिससे दुकानों को खोलने पर संशय खत्म हो गया है। जारी आदेश के मुताबिक जिला प्रशासन की टीम द्वारा शहर जे 48 वार्डो का अवलोकन किया गया दुकाने खोलने के लिए ऐसे वार्डो को चुना गया जहाँ की दुकान कुछ कुछ दूरी पर स्थित है और जहाँ भीड़ भाड़ कम हो वहा की दुकाने आज से खुल सकती है इन वार्डो में महाराजा प्रवीरचंद, शिव मंदिर वार्ड, वीर सावरकर वार्ड, सरदार भगतसिंह वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री, महात्मा गांधी वार्ड, स्वामी विवेकानंद वार्ड, ठाकुर अनुकूल देव वार्ड, पंडित सुंदर लाल शर्मा वार्ड, डॉक्टर अब्दुल कलाम वार्ड, चंद्र शेखर आजाद वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड, कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड साथ ही क्षत्रपति शिवाजी वार्ड, गुरू गोविंद सिंह वार्ड ,अटलबिहारी बाजपेयी वार्ड में धरमपुरा रोड पर स्थित दुकानों को छोड़कर अन्य दुकाने खुल सकती है ।इसके अलावा आदेश में स्पष्ट किया है कि ब्यूटी पार्लर, पान मसाला की दुकानें, पान ठेले, सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, ऑडिटोरियम, एसेंबली हॉल लॉकडाउन खत्म होने तक बंद ही रहेंगे.लॉक डाउन में जो दुकाने खुलेगी उन्हें स्पष्ट तौर पे ये कहा गया है कि इन दुकानों में काम करने वाले स्टॉफ को मास्क पहनना अनिवार्य है. इसके अलावा 50 फीसदी कर्मचारियों को ही काम करने की अनुमति दी गई है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का भी कड़ाई से पालन करना जरूरी है.सभी को मास्क पहनना जरूरी है ।