जगदलपुर । कोरोना के संक्रमण से पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है। लेकिन कुछ लोग है, जो इसका उल्लंघन करने से बाज नही आ रहे थे। लॉकडाउन के दौरान जो बेपरवाह वाहन चालक घरों से बाहर निकल रहे है उनके वाहनों का पुलिस चालान कर रही है। लॉकडाउन के चलते शहर के हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती है। पुलिस द्वारा लोगों से आह्वान भी किया जा रहा है कि बिना काम के घर से बाहर न निकलें। इसके बावजूद कुछ लोग बिना काम के भी घरों से बाहर निकल रहे हैं। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर वह दवाई और सब्जी तथा राशन लेने जाने का बहाना बनाकर निकल जाते थे। ऐसे में पुलिस ने लोगों से बाहर आने का कारण पूछने के साथ-साथ उनके कागजात भी चेक करने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक माह के भीतर करीब 744 वाहनों को सीज किया है वही वाहन स्वामियों से सात लाख रुपये से अधिक का सम्मन शुल्क भी वसूला है इसके अलावा पुलिस ने शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 5 लोगो व धारा 188 का उलंघन करने वाले 46 लोगो पर भी कार्यवाही की है ।