19-04-2020 12:38:57 .
जगदलपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तंबाकू व बिना तंबाकू युक्त गुटखे पर प्रतिबंध लगने के बाद इसकी कीमत-काजू-बादाम और पिस्ता के दाम से करीब 20 गुना बढ़ गई है। ब्लैक मार्केट में गुटखा अभी पांच हजार रुपए प्रति किलो बिक रहा है,जबकि बाजार में उपलब्ध अच्छी क्वालिटी का ड्रायफूड 800 रुपए प्रति किलो मिल रहा। छोटे-छोटे पाउच में पैक गुटखे को लेने वाले कभी इस ओर ध्यान ही नहीं देते कि कितने वजन का गुटखा उन्हें दिया जा रहा है और उसके एवज में कितनी कीमत ली जा रही है। ब्लैक मार्केट में खरीदी-बिक्री होने के कारण गुटखा लेने की गरज खरीददार को रहती है। मजबूरी में उसे मुंहमांगी कीमत देनी पड़ती है। यही वजह है कि शहर के कई इलाके में दो गुनी से भी ज्यादा कीमत पर तंबाकू वाला गुटखा बेचा जा रहा है। इसका सर्वे करने के बाद वॉइस ऑफ बस्तर ने यह आंकलन किया कि ब्लैक मार्केट में बिक रहे गुटखे और ड्रायफूड की कीमत में कितना अंतर है ।