14-04-2020 09:21:54 .
जगदलपुर | सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान एम्बुलेंस को आवश्यक सेवा में लेते हुए इसके उपयोग पर छूट दे रखी है। कुछ लोग इसका फायदा उठाकर इसका उपयोग यात्रियों को लाने ले जाने में करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला बस्तर जिले के दरभा थानाक्षेत्र का प्रकाश में आया है । एम्बुलेंस संचालक और ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। बताया जाता है कि दरभा थाना क्षेत्र के फॉरेस्ट नाका के पास प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने मोबाइल चेक पोस्ट लगाया हुआ था और गाड़ियों की जांच जारी थी। दोपहर करीब पौने 3 बजे जब एंबुलेंस यहां से गुजरी तो जवानों ने ड्राइवर गोपाल नायक से पूछताछ की। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब देने लगा तो जवानों ने सख्ती दिखाई और कड़ी पूछताछ में उसने बताया कि एंबुलेंस सेवा संचालक हेमराज सिंह के कहने पर वह तीन लोगों को एंबुलेंस से छोड़कर लौट रहा है ।
पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि उसकी एंबुलेंस में दोरनापाल के रहने वाले हेमंत नायक, शेख अकबर और सुकमा के रहने वाले दिलीप नाग सवार थे, जिन्हें वह जगदलपुर छोड़कर सुकमा वापस जा रहा था। पूछताछ में उसने ये भी बताया कि उसके पास सवारियों को लेकर जाने का कोई लिखित आदेश भी नहीं है।
ऐसे में ड्राइवर गोपाल नायक और एंबुलेंस सेवा संचालक हेमराज सिंह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 188, 270 के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया। इसके अलावा एंबुलेंस में उस समय सवार तीनों की पतासाजी भी पुलिस कर रही है।