30-09-2019 13:54:16 .
जगदलपुर। विश्व में प्रसिद्ध बस्तर दशहरे की शुरुवात हो चुकी है इसके साथ ही यहाँ चलने वाले रथ का निमार्ण भी युद्ध गति से चालू कर दिया गया है । काष्ठ कारीगरों ने माँ दंतेश्वरी के रथ को आकर्षक रूप देने का कार्य पूरा कर लिया गया है। कारीगरों द्वारा सजाए गए रथ में सवार होकर भगवान दंतेश्वरी सात दिनों तक हर शाम शहर भ्रमण के लिए निकलेंगी । दो मंजिला रथ को तैयार करने वाले कारीगरो के सम्मान में शहर के प्रतिष्ठित युवा व्यवसायी सामने आये है । इनके द्वारा रथ बनाने वाले कारीगरों का कपड़े देकर उनका सम्मान किया जा रहा है। पैलेस रोड में स्थित मोदी ट्रेड लिंक के संचालक मोहित राज मोदी ने सिरहासार भवन में पहुँचकर रथ कारीगरों को कपड़े देकर उनका सम्मान किया है। मोहित राज मोदी ने बताया कि बस्तर दशहरा पूरे विश्व में रथ यात्रा के लिए प्रसिद्ध है ऐसे में वे लंबे समय से रथ बनाने वाले कारीगरों के सम्मान में कुछ करना चाहते थे। इसी बीच उनके मन मे आईडिया आया कि कारीगरों को कपड़े दे कर उनका सम्मान करना चाहिए और इसके तुरंत बाद उन्होंने कारीगरों को कपड़े भेंट कर दिए। मोहित इस कदम पर लोग उनकी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है।