28-08-2019 12:59:19 .
वेब डेस्क -- बुधवार को पीएम मोदी कश्मीर के हालात को लेकर कैबिनेट की बैठक करने वाले हैं और इसमें कश्मीर के लिए बड़े पैकेज के अलावा और भी फैसले लिए जा सकते हैं. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अब उसके लिए बड़े पैकेज का ऐलान कर सकती है.सूत्रों के अनुसार बुधवार को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में इस पैकेज को मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा पाकिस्तान की लगातार धमकियों और सीमा पार से आतंकवादियों को भारत की सीमा के अंदर भेजकर अशांति फैलाने की कोशिश के बारे में आ रही खुफिया रिपोर्ट के मद्देनजर कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्यॉरिटी की भी मीटिंग होगी.
ऐतिहासिक फैसला लेने के बाद पहली बार विस्तार से चर्चा
कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला लेने के बाद पीएम मोदी कैबिनेट के साथ इस मुद्दे पर पहली बार विस्तार से बात करेंगे.सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के मामले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट कश्मीर के हालात की समीक्षा के अलावा अहम फैसले को मंजूरी दे सकती है. पीएम मोदी तीन देशों की यात्रा कर मंगलवार को देश लौटे हैं. गौरतलब है कि 5 अगस्त को कैबिनेट ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने के अलावा उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फैसले को मंजूरी दी थी
मोदी कैबिनेट जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य करने की दिशा में भी कुछ अहम फैसले ले सकती है. राज्य के लिए 15,000 करोड़ रुपये के पैकेज के ऐलान के अलावा राजनीतिक प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में फैसला भी लिया जा सकता है. जम्मू-कश्मीर में निवेश आकर्षित करने के लिए पहले ही केंद्र सरकार ने 12-14 अक्टूबर के बीच श्रीनगर इनवेस्टर समिट की घोषणा की है जिसमें 75,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव की उम्मीद है.