09-09-2018 18:21:34 .
जगदलपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ के सहप्रभारी अरुण ओरॉव ने मोदी सरकार के दौरान लगातार पेट्रोलियम पदार्थ में बढ़ोतरी के मुद्दे पर किए जा रहे बंद के संबंध में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि गिरता रुपया महंगा तेल मोदी जी का भाषण फेल क्योंकि भाषण से ही कुछ नहीं होता बल्कि जनता से जो वादे किए जाते हैं उसे पूरा किया जाना चाहिए। स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ओरॉव ने स्पष्ट रूप से कहा कि केंद्र सरकार जनता को फायदा देने के बजाय व्यापारियों के माध्यम से अपना मुनाफा बढ़ा रही है जो कि पूरी तरह से गलत है। पेट्रोलियम पदार्थ में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है और आज कोई भी सत्तारूढ़ दल के नेता सड़क पर विरोध करते हुए नहीं दिखाई दे रहा है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि सत्तारूढ़ दल के नेताओं द्वारा हर समय विरोध करना उन की नीति थी किंतु अब वह लोग बेनकाब हो चुके हैं।ओरॉव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि भारत बंद को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है किंतु कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन करते आई है और विरोध प्रदर्शन करेगी ओरॉव ने आगे कहा कि भारत बंद को सभी विपक्षी पार्टियों के साथ साथ जनता का भी समर्थन मिलेगा क्योंकि इस सरकार से सब तंग आ चुके हैं।