17-08-2018 20:22:30 .
जगदलपुर। पूर्व प्रधानमंत्री और भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा स्थानीय माहेश्वरी भवन में शुक्रवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था इसमें समाज के युवाओं के अलावा बड़ी संख्या ने महिलाएं व समाज प्रमुख शामिल हुवे आपको बतादे कि भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया शाम 5.35 बजे एम्स की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया गया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार शाम 5.05 बजे आखिरी सांस ली। वाजपेयी के निधन की सूचना मिलते ही देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी। अटल बिहारी जी भारत के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक रहे है अटल जी अपने समय के आखिरी नेता होंगे, जो कि राजनेता होते हुए भी लिट्रेचर में थे उनके साहित्य ने काफी लोगों को प्रभावित किया है। भले ही कुछ लोग उनकी राजनीति से असहमत हो सकते हैं लेकिन वह जिस तरह उच्य दर्जे के राजनेता थे उनसे कोई भी असहमत नहीं होगा। माहेश्वरी भवन में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा के दौरान समाज के अध्यक्ष मोतीलाल चांडक, विजय सोमानी, भरत चांडक, शुभम राठी, राणी दान चांडक, सुरेश चांडक, आशा डोडिया, मोहिनी राठी वर्षा सोमानी, मधु चांडक, पुखराज राठी, चंद्रेश गांधी, मनीष ईनाणी, निशि राठी, विकास राठी, आकाश चांडक, ललित पनपालिया, धर्मेंद्र राठी, अर्चना चांडक, तरुण केला व अन्य लोग मौजूद थे।