17-08-2018 18:42:23 .
जगदलपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने राजकीय शोक का ऐलान किया है सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शुक्रवार को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश का घोषित किया जाता है। सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कालेज बंद रहेंगे सरकार की इस आदेश के बाद भी सरकारी शराब दुकानों में जमकर शराब की बिक्री हो रही है इस मामले पर जनता कांग्रेस छग जे ने आपत्ति दर्ज करवाई है । जनता कांग्रेस छग जे के प्रदेश प्रवक्ता तथा संभागीय अध्यक्ष जावेद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 14 अगस्त को छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल बलराम दास टण्डन जी का निधन हुआ तथा गुरुवार 16 अगस्त शाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी का निधन हो गया जिससे पूरे प्रदेश व देश में शोक की लहर है स्व. बलराम दास टण्डन जी के निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार ने दिनांक 15 अगस्त से 20 अगस्त तक राजकीय शोक घोषित किया वही पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेई जी के निधन पर 17 अगस्त से राष्ट्रीय शोक घोषित किया है । राजकीय शोक होने के चलते स्कूल, कॉलेजो व सभी शासकीय संस्थान में एक दिनी अवकाश घोषित है बावजूद इसके प्रदेश तथा बस्तर संभाग में शराब दुकानें खुली हुई है। यह महापुरुषों का कैसा सम्मान है यह कैसा शोक और श्रद्धांजलि है छत्तीसगढ सहित देशवासी अपने दिवंगत महापुरुषो को खोने के शोक मे डूबे हुए है और छत्तीसगढ चेंबर ने तो छत्तीसगढ निर्माता स्वं अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धांजली अर्पित करने हेतु एक दिवसीय प्रतिष्ठाने बंद रखने तक की अपील की है और वही छत्तीसगढ की रमन सरकार ने अपनी सरकारी शराब की प्रतिष्ठानो को खुला रख कर यह साबित कर दिया है कि इनके दिल मे अपने ही पार्टी के दिवंगत महापुरुषो के सम्मान की इच्छा नही है साथ ही जावेद ने विज्ञप्ति के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति तथा देश के प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री को तत्काल पद मुक्त करने की मांग की है