जगदलपुर। कांग्रेस की टिकट पर जगदलपुर से विधायक का चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेसियों में मची होड़ के बीच शनिवार को टिकट के लिए आवेदन लेने के लिए कई प्रबल दावेदार कांग्रेस भवन पहुंचे। इनमें सबसे प्रमुख नाम प्रशांत जैन का रहा। प्रशांत जैन उन युवा नेताओं में से जिनकी दिल्ली और रायपुर में नेताओं के बीच खांसी पैंठ हैं। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर भी वे युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय है। राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से उनकी दोस्ती के कई किस्से शहर में मशहूर हैं। ऐसा माना जाता है कि पार्टी के शीर्ष नेता बस्तर से जूड़े कई महत्वपूर्ण फैसलों में इनकी राय जरूर लेते है। ऐसे में अब प्रशांत के मैदान में आ जाने से अन्य दावेदारों के लिए टिकट की दौड़ कठिन हो गई है। इसके अलावा टीवी रवि ने भी टिकट की दावेदारी के लिए फार्म लिया है। इसके अलावा चार अन्य लोगों ने भी दावेदारी के लिए फार्म लिया है। इधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष से एनओसी लाने वाले नियम ने कई नेताओं को चिंता में डाल दिया है। हालाकि जिन लोगों ने पहले से ही चुनाव की तैयारी की थी वे एनओसी लेने के लिए रायपुर रवाना हो गए है। अभी आधा दर्जन ऐसे दावेदार है जिनके बीच टिकट के लिए कांटे की टक्कर बनी हुई है। इधर संगठन के लिए भी यह परेशानी का सबब है कि इनमें से किसे टिकट दिया जाए और किसका टिकट काटा जाए। इसके अलावा चित्रकोट विधानसभा से भी कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए कई नेता तैयार हैं। इस सीट पर अभी कांग्रेस का कब्जा है और यहां वर्तमान विधायक दीपक बैज हैं। दीपक बैज ने दोबारा से इस सीट से टिकट की मांग करते हुए फार्म भर दिया है। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य रूकमणी कर्मा और बलराम मांझी ने भी यहां से टिकट के लिए फार्म भरा है। इसी तरह नारायणपुर विधानसभा के लिए एक सिंगल फार्म चंदन कश्यप ने लिया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि इस बार कांग्रेस ने टिकट की दावेदारी के लिए नया सिस्टम तैयार किया है। जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं उनसे फार्म भरवाया जा रहा है और सात बिंदू पर उनसे जानकारी मांगी जा रही है। इसके बाद संगठन के नेता कार्यकर्ताओं की इच्छा के अनुसार टिकट फायनल करेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दावेदारों को पहले पार्टी के कोषाध्यक्ष से नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लाना होगा।