13-07-2018 12:17:55 .
जगदलपुर। हास्पिटल में व्यवस्था को सुधारने के लिए आमरण अनशन करने जा रहे युका के प्रदेश सचिव सुशील मौर्य व उनके साथियो को पुलिस ने अनशन से ऐन वक्त पहले उनके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया है । आपको बता दे सुशील मौर्य ने दो दिन पहले ही अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने का अल्टीमेटम प्रशासनिक अफसरों को दिया था आज से वे यू.का. के कार्यकर्ताओं के साथ महारानी अस्पताल के सामने अनशन पर बैठने वाले थे । हालांकि पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी सीएम के प्रवास के चलते की गई है । शुक्रवार को पुलिस ने अनशन से पूर्व सुशील मौर्य प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस ,राजीव शर्मा जिलाअध्यक्ष शहर जगदलपुर ,जिला महासचिव युकां सैमियल नाथ ,महेश दिवेद्दी , शहनवाज खान जी ब्लाक अध्यक्ष युकां तोकापाल संतोष कश्यप, युकां नेता शेख जाहिद ,मोना पाढी़ ,संतोष मेनन, छात्र नेता वरूण वानखेडे़, अभिषेक अवस्थी, कांग्रेसी नेता ,प्रशांत जैन ,नीरज देवांगन ,अभिनंदन पाठक,असीम सुतागिरफ्तार कर लिया है।