जगदलपुर। हास्पिटल की शिफ्टिंग के बीच अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों की जान पर बन आई है। पिछले 6 दिनों से संभाग के 6 जिलों के मरीज इलाज के लिए परेशान हैं। इधर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनो हास्पिटल में व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासनिक अफसरों को दो दिन का समय दिया है। यदि 13 जुलाई तक व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो फिर महारानी हास्पिटल परिसर के बाहर युकांई अनशन पर बैठेंगे। युका के प्रदेश सचिव सुशील मौर्य ने बताया कि आपातकाल को फिर से पुराने स्थान में संचालित करने सहित महारानी हास्पिटल में मरीजों का इलाज करने की मांग को लेकर तीन दिनों तक क्रमिक अनशन किया जाएगा इसके बाद आमरण अनशन की शुरुवात होगी उन्होंने बतया की रमन सिंह और उनकी पूरी टीम इस मामले में चुप्पी साढ़े हुवे है बस्तर का आदिवासी आज मरने की कगार पे है ऐसे अब लोगो की जिंदगी के लिए यूकाई संघर्ष करेंगे इधर अस्पताल की अव्यवस्थाओ और सरकार उदासीनताओ को सोसल मिडिया में फ़ैलाने लिए कोंग्रेसियो ने व्यंगात्मक तस्वीरें जारी की है।