07-07-2018 13:53:45 .
जगदलपुर। यातायात पुलिस ने शहर में बिना परमिट व कागजात के चलने वाले ऑटो रिक्शा चालकों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है यातयात व आर टी ओ विभाग के संयुक्त अभियान के तहत शहर में चल रहे समस्त ऑटो रिक्शा चालको के आरसी, बीमा, लायसेंस, प्रदूषण इत्यादि चेक कर उनका रिकॉर्ड मेन्टेन कर यूनीक नम्बरिंग की जाएगी जिन ऑटो रिक्शा चालकों के दस्तावेज में खामी पाई जायगी उनपर चालान की कार्यवाही के साथ उनके दस्तावेज पूरे करवाकर उस ऑटो पर यूनिक नम्बर अंकित किया जायेगा ।
यातायात प्रभारी मोहशीन खान ने बताया कि यातयात एवं आर टी ओ विभाग के संयुक्त अभियान के तहत जगदलपुर शहर में चल रहे समस्त ऑटो रिक्शा के आवश्यक दस्तावेज जांच कर उन्हें यूनिक नम्बर दिया जा रहा है इन नम्बरो के आधार पर ऑटो की डिटेल आसानी से खंगाली जा सकेगी किसी घटना दुर्घटना के वक्त इन नम्बरो के आधार पर आसानी से ऑटो चालक व उसके मालिक तक पहुँचा जा सकेगा ।